news

“हम दो हमारे दो तो सबके दो” नारे का लोगों ने किया समर्थन.

By December 2, 2019 No Comments

गुरुग्राम में विश्व में गूंजे मां भारती” विषय पर आधारित एक विशाल विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में “राष्ट्र निर्माण” के अध्यक्ष “श्री सुरेश चव्हाणके जी” का गुरुग्राम मे भव्य स्वागत किया गया,  उन्होनें भारतमाता के नारे के साथ अपने भाषण की शुरुआत की.

भारतमाता के जयकारों से वहां का वातावरण गूंज उठा. उन्होंने कहा कि मूल समस्या यह कि हमारा जो वर्तमान है वो सिर्फ इसलिए है क्योंकि हम बहुसंख्यक है. और आज हम इतनी बड़ी संख्या में होते हुए भी हमारे बीच प्रियंका रेड्डी हो रही है, उसको जलया जा रहा है, उसको मारा जा रहा है ओर ये तो हिंदुस्थान को गजवा हिंद करने  के लिए हिंदुओं के मन में एक भय पैदा करने के लिए एक अभियान का हिस्सा है और इसके बाद भी पूरा देश चुप है।

साध्वी प्रज्ञा   नाथूराम का नाम ले तो पुरा देश रोष में हो जाता है लेकिन हमारी एक बहन को जिंदा जलाया जाता है फिर भी कोई बोलने के लिए तैयार नहीं है. साथ ही सुरेश चव्हाणके जी ने कहा कि हिंदुस्थान में आज 40 करोड़ मुसलमान है लेकिन इकोनॉमी में contribution 2 प्रतिशत से भी कम है  इसके बाद भी भारत का मुसलमान सुरक्षित है.

इसके साथ ही सुरेश चव्हाणके जी जनसंख्या नियंत्रण कानून’ पर भी जोर दिया उन्होंने “हम दो हमारे दो तो सबके दो के नारे के साथ सभी लोगों का समर्थन लिया. और कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने दोनों हाथों ऊपर उठाकर उनके नारे का समर्थन किया.

Leave a Reply

Translate »