news

संभल प्रशासन ने सुरक्षा का हवाला देकर भारत बचाओ को संभल जाने से रोका, धरने पर बैठे सुरेश चव्हाणके जी ।

By April 19, 2018 No Comments

Sambhal: जनसँख्या नियंत्रण कानून हेतु राष्ट्र निर्माण संगठन द्वारा आयोजित भारत बचाओ महा रथयात्रा सातवे दिन संभल प्रशाशन के चलते धरने में तब्दील हो गयी. यात्रा का काफिला शांतिपूर्वक हापुड़ होती हुई गजरौला पहुची जहाँ बड़ी संख्या में लोग भारत बचाओ यात्रा का स्वागत के लिए फूल मालाये लेकर गजरौला वासी इंतजार में खड़े रहे. काफिले के पहुचते ही श्री चव्हाणके जी का स्वागत एवं करनाल सिन्हा जी को पुष्प भेट कर स्वागत किया. जिसके बाद यात्रा प्रस्थान करती हुई राजतपुर पहुची, वहाँ के उपस्थिति ग्रामवासियो ने सामूहिक हस्ताक्षर की एक फाइल भेट कर संस्था के अध्यक्ष जी के हस्ताक्षर अभियान को मजबूत बनाया.

जनसभा को संबोधित करते हुए श्री सुरेश जी ने कहा हमें खुद जागरूक बनना होगा. हमें देश को बांटने से रोकना होगा. हम दो हमारे दो तो सबके दो इस नारे को सफल बनाना है. राजतपुर जनसभा को संबोधित कर जैसे ही काफिला संभल की ओर बड़ा तो संभल प्रशाशन ने सुरक्षा का हवाला देकर दो रुट बेरिकेटिंग से जाम किये थे. यात्रा के लिए एक रुट बनाया गया था. दरअसल काफिले की संख्या एवं भारी समर्थन को हुजूम को देखकर प्रशासन के कान खड़े हुए जिसके चलते प्रशासन ने आनन फानन में तीसरे रुट को भी बंद कर दिया. जोया चौराहे पर यातायात बाधित होने की स्थिति को देखते हुए यात्रा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चव्हाणके जी जोया चौराहे पर धरने में बैठ गए. जिसके पश्चात् जनरल सिन्हा जी एवं अशोक गोयल ने अपनी यात्रा के कार्यकताओ का मनोबल बढ़ाया .

Leave a Reply

Translate »