news

सत्ता ने भी श्री सुरेश चव्हाणके जी के साथ मिलाये सुर में सुर , जल्द ही बनेगा जनसंख्या नियंत्रण कानून.

By March 23, 2018 No Comments

नई दिल्ली : “हम दो हमारे दो तो सबके दो” के मिशन के साथ शुरू हुई भारत बचाओ यात्रा का आज आखिरी दिन था. राष्ट्र निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष तथा सुदर्शन टीवी के चेयरमैन श्री सुरेश चव्हाणके जी के नेतृत्व में 18 फरवरी को जम्मू से शुरू हुई 20 हजार किलोमीटर की 70 दिवसीय भारत बचाओ महारथ यात्रा पूरे देश का भ्रमण करते हुए आज 22 अप्रैल को दिल्ली पहुँची, जहाँ ऐतिहासिक रामलीला मैदान में विशाल जनसमुदाय तथा कई महान विभूतियों की उपस्थिति में यात्रा की पूर्णाहुति संपन्न हुई.

भारत बचाओ यात्रा के समापन समारोह में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले, माँ कालका पीठाधीश्वर पूज्य सुरेन्द्रनाथ अवधूत जी महाराज, पूर्व मेजर जनरल एसपी सिन्हा, पूर्व कर्नल टीपीएस त्यागी तथा अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे तथा भगवा रंग में रंगे विशाल रामलीला मैदान में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया.

लोकप्रिय हिन्दू राष्ट्रवादी नेता तथा केन्द्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ये यात्रा हिन्दुस्तान को आसुरी ताकतों से बचाने के अभियान में सबसे अहम् पड़ाव साबित होगी. उन्होंने कहा कि सुदर्शन टीवी के चेयरमैन श्री सुरेश चव्हाणके जी को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने देश की सबसे विकराल समस्या को उठाया और जनता के सामने लाये.

उन्होंने कहा कि में जनसंख्या नियंत्रण का समर्थन करता हूँ तथा भारत सरकार से इस कानून के लिए अपने स्तर पर प्रयास करूंगा. दुसरे केन्द्रीय मंत्री श्री रामदास आठवले ने संबोधित करते हुए कहा कि वह देश को बचाने के लिए चलाये गये इस महाभियान के लिए सुदर्शन चैनल तथा श्री सुरेश चव्हाणके जी का हार्दिक धन्यवाद तथा अभिनन्दन करते हैं. अठावले जी ने कहा कि आज देश में जितनी समस्याएं हैं उनमें सबसे महत्वपूर्ण समस्या बढ़ती हुई आबादी है.

उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान सुरेश चव्हाणके जी का आभारी रहेगा जो उन्होंने इस विकराल समस्या को समझा, देश की जनता को इसके लिए जगाया तथा आज केंद्र सरकार के समक्ष अपनी आवाज उठाई कि हिन्दुस्तान अब जनसंख्या नियंत्रण कानून मांगता है. उन्होंने कहा कि में देश की जनता की इस आवाज को प्रधानमंत्री मोदी जी तक पहुचाऊंगा कि देश की जनता की आवाज को समझिये व देश को बचाने के लिए जनसँख्या नियंत्रण कानून लागू कीजिये.

Leave a Reply

Translate »