news

हिंदु हृदय सम्राट श्री सुरेश जी ने देश में बढ़ती जनसंख्या के खतरे से छात्र – छात्राओं को अवगत कराया.

By March 22, 2018 No Comments

gaziabad/up: “हम दो हमारे दो तो सबके दो” के नारे के साथ 18 फरवरी को जम्मू से शुरू हुई 70 दिवसीय “भारत बचाओ महा रथयात्रा” 26 राज्यों में लगभग 20 हज़ार किलोमीटर की दूरी तय कर पहला चरण संपन्न करते हुए दूसरे चरण का आगाज करते हुए देश भर के सभी विश्व विद्यालय एवं इंजीनिरिंग कॉलेज में युवाओं को जागरूक करने का संकल्प राष्ट्र निर्माण संगठन के अध्यक्ष श्री सुरेश चव्हाणके जी ने लिया।

वहीं इस अभियान की पहली शुरूआत गाजियाबाद के आईएमइ इंजीनियरिंग कालेज से हुई। आईएमई कॉलेज के वाइस चेयरमैन एच.पी गुप्ता ने भारत बचाओ अभियान के महानायक श्री सुरेश जी, और सह संयोजक जनरल एसपी सिन्हा जी, कर्नल टीपीएस त्यागी जी का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। कॉलेज के सभी छात्र भारत माता की जय घोष के नारे लगाते हुए सभा स्थल तक पहुंचे।

जिसके बाद में राष्ट्रनिर्माण संगठन के अध्यक्ष सुरेश चव्हाणके जी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए 70 दिनों की 20 हजार किलोमीटर की यात्रा के अनुभव के बारे में छात्र छात्राओं को बताया। देश भर का भारी समर्थन मिलने का आभार व्यक्त करते हुए श्री जी ने युवाओं को आगे बढ़कर आने का आवाहन किया। साथ ही बढ़ती जनसंख्या के प्रभावी कारणों को विस्तार से बताया।

Leave a Reply

Translate »